IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका! बाहर हो सकता है ये अहम खिलाड़ी

बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में 16 अक्‍टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। इससे पहले टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज की गर्दन में परेशानी सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 October 2024, 8:53 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 16 अक्‍टूबर यानी बुधवार से तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले के लिए बुरी खबर सामने आई है। 

गिल के खेलने को लेकर सस्पेंस

टीम के लिए नंबर-3 पर खेलने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) के गर्दन और कंधे में दर्द की शिकायत है। गिल ने सोमवार को टीम मैनेजमेंट को इस तकलीफ के बारे में बताया। ऐसे में बांग्लादेश सीरीज में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गिल अगर इस मुकाबले में नहीं खेल पाते हैं, तो उनकी जगह टीम में ध्रुव जुरेल या सरफराज खान को जगह मिल सकती है।

गिल की टीम में काफी अहमियत 

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के ड्रॉप आउट होने के बाद से ही नंबर-3 पर शुभमन गिल खेलते हुए आ रहे हैं। उन्होंने इस क्रम पर बैटिंग करते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में संपन्न दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में नाबाद 119 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी।

नंबर-3 पर गिल के आंकड़े शानदार

साल 2024 में शुभमन गिल ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 8 टेस्ट मैच की 15 पारियों में 50.92 की औसत से 662 रन बनाए हैं। वहीं उनके ओवरऑल नंबर 3 पर बल्लेबाजी के आंकड़े देखें, तो युवा बल्लेबाज ने 12 मैच की 21 पारी में उन्होंने 43.44 की औसत से 782 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक औऱ 2 अर्धशतक भी शामिल हैं।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/