Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम ने अफसरों संग की बैठक, जानिए क्या दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में डीएम ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2024, 7:13 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर डीएम उमेश मिश्रा ने ड्यूटी में लगाए गए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की। उन्होंने अफसरों से विद्यालयों और चुनाव ड्यूटी में लगाए जाने वाले वाहनों का ब्योरा मांगा और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए नामित किए गए प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को उनके उत्तरदायित्वों के अनुसार गुणवत्तायुक्त कार्यों के निष्पादन से सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की। 

उन्होंने कहा कि प्रभारी अधिकारी अपने जिम्मेदारियों के अनुसार कार्य को पूरी संवेदनशीलता के साथ पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारियों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

डीए ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने से संबंधित आवंटित निर्वाचन संबंधी संपूर्ण कार्यों के क्रियान्वन के लिए पीपीटी बनाकर शुक्रवार के बाद बारी बारी से मेरे समक्ष प्रस्तुत करेंगे। 

जिलाधिकारी ने डीआईओएस को सभी कॉलेज एवं विद्यालयों में लगे वाहनों की सूची दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने तथा बीएसए को गर्भवती एवं गंभीर रोग से पीड़ितों की सूची भी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित वाहनों की भी सूची उपलब्ध कराएंगे। 
1480 मतदान केंद्रों पर होगा लोकसभा चुनाव

जनपद में 1480 मतदान केंद्रों के अंतर्गत 2633 मतदेय स्थल (बूथ) बनाये गए हैं। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष रणनीति बनाने के निर्देश दिए। मतदाता जागरूकतापरक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। सभी अधिकारियों का नैतिक दायित्व है कि अपनी-अपनी निर्धारित निर्वाचन ड्यूटी के अनुसार समय रहते पूरी तरह से अपने कार्यों से भली भांति परिचित होते हुए सम्पूर्ण तैयारी बना लें, जिससे कार्य के दौरान असहज स्थिति न उत्पन्न हो।

जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्य के संबंध में तत्काल कार्रवाई प्रारंभ करते हुए अपने कार्य को पूर्ण कराएं ताकि चुनाव के दौरान समस्त चुनाव के कार्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप समय के साथ संपन्न हो सकें।जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए समस्त प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को उनके कार्य एवं उत्तरदायित्व के अनुसार एक-एक कर विस्तार से बताया।

अधिकारियों से विगत चुनाव के दौरान उनके कार्य अनुभव के बारे में भी जानकारी ली। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए नोडल अधिकारियों को उनके विभागीय कार्यों के अनुरूप दी गयी जिम्मेदारियों से सम्बंधित समस्त तैयारियां पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाएं, जिससे त्रुटि की सम्भावना न रहे। 

जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान/मतगणना कार्मिक, ईवीएम, लेखन सामग्री, डाक मतपत्र, कन्ट्रोल रूम का संचालन, एमसीएमसी, स्ट्रॉग रूम, खान-पान, टेन्ट फर्नीचर, सूचना का आदान-प्रदान, दूरसंचार की व्यवस्था, प्रेक्षक व्यवस्था आदि से सम्बंधित समस्त व्यवस्थाओं पर अबतक की गई तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने नियुक्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने मतदान एवं मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण, मास्टर ट्रेनर, सर्विस वोटर के संबन्ध में जानकारी दी। उन्होंने वोटर हेल्पलाइन एप, सी विजिल एप, के अधिक से अधिक प्रचार एवं उपयोग पर जोर दिया।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश पटारिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी परशुराम ओझा, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा राकेश, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद जफर डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी,  बीएसए राम जियावन मौर्य,  डीएसओ दिलीप कुमार, एआरटीओमु अजीम सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।