

बदलते मौसम में ज्यादातर लोगों की एड़िया फटने लगती है। यदि आप भी इस लिस्ट में शामिल है तो अभी ये उपाय जान लीजिय। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्लीः बदलते मौसम में अक्सर हाथ-पांव के मांस फटने लगते हैं , जो खूबसूरती में एक तरह से काला दाग का काम करते हैं। ज्यादातर बदलते मौसम में पांव की एड़िया फटने लगती है, जो कभी-कभी गंभीर रूप भी ले लेती है।
डाइनामाइट न्यूज़ के अनुसार, एड़ी फटने में कुछ लोगों की स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि उनकी एड़ियों से खून आने लगता है। यदि आप एड़ी फटने की समस्या से परेशान है और इसे जल्दी से ठीक करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे, जिनकी मदद से आप 15 दिनों के भीतर एड़ी फटने की समस्या से निजात पा लेंगे।
चलिए फिर बिना समय बर्बाद किए उन घरेलू उपाय के बारे में विस्तार से जानते हैं। यह उपाय ना कि आपकी फटी एड़ियों को सुधारेंगे, बल्कि आपके पैरों को सुंदर भी बना देंगे।
फटी एड़ियों के घरेलू उपाय
1. नारियल तेलः यदि आपकी एड़िया फट रही है तो रोज रात को सोने से पहले एड़ियों पर नारियल का तेल लगाएं। नारियल का तेल स्किन से संबंधित सभी समस्यों से निजात दिलाने में मदद करता है। वहीं, फटी एड़ियों से भी राहत पाने में कारगार साबित है।
2. नींबू और शहदः यदि आपकी एड़िया ज्यादा फटी है तो आप नींबू और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक कटोरी में नींबू का रस और शहद लेना है और उसे अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को 20 मिनट के एड़ी पर लगाकर रखें और गुनगुने पानी से धो लें। यह नुस्खा भी असरदार होगा।
3. उबला हुआ आलूः यदि आप अपनी फटी एड़ियों में उबले हुए आलू का पेस्ट लगाते हैं तो यह कुछ ही दिनों में समस्या खत्म कर देगा। इसके लिए आप बस एक कटोरी में उबले हुए आलू को मैक्स करके उसमें दूध मिला लें। इस पेस्ट को अपने एड़ियों में 30 मिनट तक लगाकर रखें।