Firing in Gorakhpur: ग्राम प्रधान ने युवक पर चलायी गोली, गंभीर रूप से घायल

जनपद के सहजनवा थाना क्षेत्र के डोमहर माफी गांव में मंगलवार देर शाम एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को सकते में डाल दिया। पुरानी रंजिश  को लेकर ग्राम प्रधान ने एक युवक पर गोली चला दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Gorakhpur:  जनपद के सहजनवा थाना क्षेत्र के डोमहर माफी गांव में मंगलवार देर शाम एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को सकते में डाल दिया।  पुरानी रंजिश  को लेकर ग्राम प्रधान ने एक युवक पर गोली चला दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को गंभीर अवस्था में  अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान मंजीत सिंह ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 25 वर्षीय युवक बिपिन सिंह पर अवैध असलहे से गोली चला दी। बुलेट पर सवार मंजीत सिंह और उसके साथी डोमहर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे, जहां बिपिन अपने दोस्त विकास यादव के साथ फोन कॉल के सिलसिले में रुके थे।

घायल बिपिन ने बताया कि बिना किसी उकसावे के मंजीत सिंह ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मंजीत ने अचानक पिस्तौल निकालकर चार राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें से एक गोली बिपिन के सीने के नीचे जा लगी। बिपिन तड़पते हुए जमीन पर गिर पड़े, वहीं गोली की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए। भीड़ देख मंजीत सिंह व उसके साथी मौके से फरार हो गए।

गोरखपुर में फायरिंग

ग्रामीणों की मदद से बिपिन को सहजनवा सीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल बिपिन की हालत नाजुक बनी हुई है।

परिजन व ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने घटना के पहले से मिली शिकायतों पर गंभीरता नहीं दिखाई। बिपिन के परिजनों ने बताया कि पिछले पांच दिनों से उन्होंने पुलिस को विवाद की शिकायतें दी थीं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। दबाव के चलते ही मंजीत सिंह को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है।

यह घटना उस रंजिश से जुड़ी है, जो 3-4 सितंबर से चल रही थी। 3 सितंबर को पुलिस ने दोनों पक्षों को एसडीएम अदालत में पाबंद किया था। इसके बावजूद तनाव बढ़ता गया, और अगले दिन मंजीत के भाई अजीत सिंह पर भी हमला हुआ था, जिसमें उनके दोनों हाथ टूट गए थे। इस हमले के सिलसिले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है। ग्रामीण भयभीत हैं, और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। लोग न्याय की गुहार लगाते हुए बिपिन की सुरक्षा व उचित जांच की मांग कर रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधान के घर जाकर सीसीटीवी फुटेज भी देखा। एसपी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location :