सोनभद्र में शराब माफिया पर बड़ा वार: 75 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में 75 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। हरियाणा से बिहार चुनाव में खपाने के लिए भेजी जा रही थी शराब की खेप। एक तस्कर गिरफ्तार, जांच जारी।

Updated : 9 September 2025, 7:22 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: सोनभद्र पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अनपरा थाना क्षेत्र स्थित भारत ह्युम इंडस्ट्रीज के बंद भट्टे के पास से एक ट्रक में लदी 740 पेटियां अंग्रेजी शराब बरामद की गई हैं, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 75 लाख रुपये बताई जा रही है।

शराब तस्करी का भंडाफोड़

टीम ने मौके से पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले 50 वर्षीय जसवीर सिंह उर्फ शेरा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह ट्रक हरियाणा से बिहार के लिए रवाना किया गया था, जहां आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान इसे खपाने की योजना थी।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में जसवीर सिंह ने बताया कि 6,523 लीटर अवैध शराब ट्रक में छुपाकर रखी गई थी और इसे बिहार के सीमावर्ती इलाकों में डिलीवर करना था। कार्रवाई के दौरान जब टीम ने ट्रक की तलाशी ली, तो शराब की पेटियों को प्लास्टिक की बड़ी पाइपों और अन्य सामान के नीचे छुपाकर रखा गया था।

Sonbhadra News

घटना की जानकारी देते अमित कुमार, सीओ पिपरी

सीओ पिपरी अमित कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 'शराब माफिया आगामी चुनाव को देखते हुए बिहार में शराब की भारी मात्रा में तस्करी कर रहे हैं। लेकिन हमारी टीम पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है। समय रहते इस बड़ी खेप को पकड़ लिया गया, जिससे बड़ी अनहोनी को टाल दिया गया।' उन्होंने आगे बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और तफ्तीश जारी है कि इसके पीछे कौन-कौन से नेटवर्क सक्रिय हैं।

हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही 740 पेटी शराब

इस अभियान को गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया गया था। पुलिस और आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध ट्रक भारत ह्युम इंडस्ट्रीज के पास खड़ा है, जिसमें अवैध शराब छुपाकर रखी गई है। सूचना मिलते ही छापेमारी की गई और भारी मात्रा में शराब जब्त कर ली गई।

Sonbhadra News: निजी अस्पताल की लापरवाही से गई दो जानें, परिजनों में मचा हंगामा; पढ़ें पूरा मामला

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से लगातार उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों से तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। खासकर चुनावी सीज़न में शराब तस्करी तेज़ हो जाती है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन की यह कार्रवाई एक बड़ा संदेश मानी जा रही है।

Sonbhadra News: बेकाबू टिपर बना 4 साल के मासूम के लिए काल, परिवार में मचा कोहराम

इस मामले में पुलिस अन्य संलिप्त व्यक्तियों और नेटवर्क का भी पता लगा रही है। जांच के बाद और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 9 September 2025, 7:22 PM IST

Advertisement
Advertisement