Nainital: रामगढ़ के एक होटल में संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

नैनीताल जिले के गरमपानी में रामगढ़ ब्लॉक के एक होटल से 18 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है

Nainital: रामगढ़ ब्लॉक के एक होटल में 18 साल के युवक हिमांशु नयाल का शव फंदे से लटका मिला। हिमांशु गाज मौना गांव का रहने वाला था और दो दिन से लापता था। परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी थी। इसके बाद होटल के कमरे में उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है

पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को नीचे उतारा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह सामने आ पाएगी।

हिमांशु नयाल रामगढ़ के एक होटल में कार्यरत था। दो दिन पहले वह अचानक गायब हो गया। काफी खोजबीन के बावजूद उसका सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस बीच क्वारब चौकी पुलिस को सूचना मिली कि एक होटल के कमरे में युवक का शव पंखे से लटका हुआ है।

मृतक के चाचा खीम सिंह का आरोप है कि होटल प्रबंधन की भूमिका संदेहास्पद है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले जब हिमांशु के बारे में पूछा गया तो होटल वालों ने उसके वहां होने से इनकार कर दिया था। वहीं, शव मिलने पर देखा गया कि हिमांशु के पैर जमीन से लगे हुए थे, जिससे आत्महत्या की संभावना पर संदेह और गहरा हो गया।

नैनीताल पुस्तकालय जीर्णोद्धार में भ्रष्टाचार का शक, हाईकोर्ट ने नगर पालिका और सरकार से मांगा जवाब

मृतक के परिवार ने घटना पर सवाल उठाए हैं। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और होटल प्रबंधन से भी पूछताछ हो रही है। स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि अगर किसी की जिम्मेदारी सामने आती है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा और उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी। परिजनों ने होटल प्रबंधन पर हत्या कर शव लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है।

नैनीताल में करोड़ों की डिजिटल ठगी का पर्दाफाश, एसटीएफ ने दिल्ली से दो आरोपियों को दबोचा

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Location :