

हनुमान जयंती पर जहां मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी वहीं गंगा घाट पर आज स्नान करने वाले लोगों की भारी भीड़ से जाम की स्थिति पैदा हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर शनिवार को पूरे जिले में हनुमान जयंती बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। जिले के प्रमुख हनुमान मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में हनुमान जी के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान गंगा तट पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। हजारों की संख्या में लोग स्नान करने डलमऊ घाटों पर पहुंचे और गंगा स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आईटीआई कॉलोनी के निकट भवानी पेपर मिल स्थित श्री अभय दाता महाराज मंदिर में काले हनुमान जी का विशेष अभिषेक किया गया। सुबह से ही मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। मंदिर के पुजारियों द्वारा विधिवत पूजा, हवन और आरती का आयोजन किया गया। पूरा वातावरण "जय बजरंगबली" के जयकारों से गूंज उठा।
उधर, डलमऊ क्षेत्र में गंगा स्नान करने आए हजारों लोगों के कारण मुराई बाग चौराहे पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जाम में स्कूली बसें, एंबुलेंस, दोपहिया व चार पहिया वाहन घंटों फंसे रहे। चिलचिलाती धूप व गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों व बुजुर्ग श्रद्धालुओं को हुई, जिन्हें जाम में फंसे घंटों इंतजार करना पड़ा। स्थिति की गंभीरता के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।
चौराहे पर घंटों तक कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि जब पहले से ही स्पष्ट था कि हनुमान जयंती के दिन भारी भीड़ जुटेगी, तो प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था के लिए उचित इंतजाम क्यों नहीं किए गए?
श्रद्धालुओं व व्यापारियों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसे त्योहारों पर भीड़ को नियंत्रित करने व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पहले से ही पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि आम जनता को परेशानी न हो और धार्मिक त्योहार शांतिपूर्वक मनाए जा सकें।