फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, खड़े कंटेनर से टकराई पिकअप, 2 युवकों की मौत

यूपी के फतेहपुर में शुक्रवार सुबह हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 November 2024, 12:46 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर में हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे बारात से लौट रही पिकअप जिसमें डीजे साउंड रखा हुआ था, हाइवे के किनारे खड़े कंटेनर के पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिकअप रघुपुर खागा से बारात लेकर लौट रही थी। हाईवे पर खड़े कंटेनर से पिकअप की तेज रफ्तार में टक्कर हो गई। हादसे में अनूप खान (24) पुत्र बशारत खान, निवासी अरन झामी थाना साढ़, कानपुर नगर और गोपाल यादव (20) पुत्र संग्राम सिंह यादव, निवासी हृदय खेड़ा, थाना नरवाल, कानपुर नगर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार हादसे के बाद पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से मृतकों के शव निकाले। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद इलाके में कोई कानून व्यवस्था संबंधी समस्या नहीं हुई। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।  

इस हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। दोनों युवक अपने परिवार के अकेले सहारा थे। यह हादसा हाईवे पर खड़े वाहनों के कारण होने वाले खतरों की ओर एक बार फिर इशारा करता है।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि हाईवे पर खड़े भारी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

Published : 
  • 29 November 2024, 12:46 PM IST

Advertisement
Advertisement