स्वर्गीय हरि नारायण दुबे की स्मृति में होली मिलन समारोह का आयोजन, ये सभी मौजूद
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अमौली विकासखंड के पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय हरि नारायण दुबे उर्फ नंदन बाबू की स्मृति में विशाल होली मिलन समारोह किया गया। जिसमे कई लोग शामिल हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं अमौली विकासखंड के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्वर्गीय हरि नारायण दुबे उर्फ नंदन बाबू की स्मृति में फतेहपुर जिले में विशाल होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डिघरुवा इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया, जिसमें मंच का संचालन ओजस्वी वाणी के प्रणेता उमेश कुमार त्रिवेदी ने किया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा ने मनाया होली मिलन समारोह, दिया खास संदेश
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खागा विधायक कृष्णा पासवान, जिला पंचायत सदस्य जयंती देवी वर्मा एवं डॉ. अशोक तपस्वी सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। विद्यालय की प्रबंधक डॉ. उत्प्रेक्षा त्रिवेदी के नेतृत्व में होली मिलन समारोह में सभी ने होली गीत, संगीत एवं अबीर-गुलाल के साथ एक-दूसरे के साथ प्रेम एवं सौहार्द का आदान-प्रदान किया।
यह भी पढ़ें |
माफियाओं को दिया जा रहा संरक्षण...,' BJP जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने किस पर लगाए गंभीर आरोप
संगीत एवं काव्य पाठ में आमंत्रित कवियों ने स्वरचित कविताएं एवं फाग सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्वर्गीय हरि नारायण दुबे की पत्नी राजरानी दुबे, पुत्री रेणुका पाण्डेय, शरद दुबे, डिघरुवा इंटर कॉलेज के सभी शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य आयोजक डॉ. उत्प्रेक्षा त्रिवेदी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।