

बृजमनगंज में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
महराजगंज: जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के फरेंदा-नौगढ़ मार्ग स्थित धानी बाजार के जल निगम के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को तुरंत धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल साइकिल सवार की पहचान वरडाड़ ग्राम सभा के टोला मोहन जोत के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।