शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1000 अंक और निफ्टी 300 अंक टूटा

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट देखी गई और सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक तथा निफ्टी 300 अंक से ज्यादा नीचे आ गये।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 February 2020, 10:38 AM IST
google-preferred

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट देखी गई और सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक तथा निफ्टी 300 अंक से ज्यादा नीचे आ गये।
सप्ताह के अंतिम दिन के कारोबार के शुरुआत में सेंसेक्स गुरुवार के 39745.66 अंक की तुलना में 39087.47 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में घटकर 38661.81 तक लुढ़क गया। फिलहाल सेंसेक्स करीब 950 अंक नीचे 38801 अंक पर है।

यह भी पढ़ें: Business News- सोने 190 रुपये टूटा, चाँदी 150 रुपये चमकी

निफ्टी भी चौतरफा बिकवाली के दबाव में 300 से अधिक अंक टूटा और फिलहाल 11343 अंक पर 290 अंक नीचे है। (वार्ता)