Business News: सोने 190 रुपये टूटा, चाँदी 150 रुपये चमकी

विदेशों में पीली धातु में रही नरमी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोने पर दबाव रहा और यह सोमवार को 190 रुपये टूटकर 42,280 रुपये प्रति दस ग्राम रहा जबकि चाँदी 150 रुपये की तेजी लेकर 47,900 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 February 2020, 4:27 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: विदेशों में पीली धातु में रही नरमी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोने पर दबाव रहा और यह सोमवार को 190 रुपये टूटकर 42,280 रुपये प्रति दस ग्राम रहा जबकि चाँदी 150 रुपये की तेजी लेकर 47,900 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

यह भी पढ़ें: सर्राफा बाजार का हाल-सोना और चांदी में गिरावट

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 0.23 प्रतिशत टूटकर 1,580.00 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.17 प्रतिशत उतरकर 1,580.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के विपरीत चाँदी हाजिर 0.33 प्रतिशत चमककर 17.79 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी। (वार्ता)