सर्राफा बाजार का हाल: सोना और चांदी में गिरावट

डीएन ब्यूरो

वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही नरमी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 500 रुपये टूटकर 39,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी भी 450 रुपये की गिरावट में 48,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली:  वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही नरमी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 500 रुपये टूटकर 39,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी भी 450 रुपये की गिरावट में 48,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

इससे पहले गुरुवार को पहली बार सोना 40 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार और चाँदी 49 हजार रुपये के प्रति किलोग्राम के पार पहुँची थी। साथ ही चाँदी के सिक्कों की कीमत भी कल पहली बार एक हजार रुपये या एक लाख रुपये प्रति सैकड़ा के पार पहुँच गये थे। 

यह भी पढ़ें | सोना पहली बार 44 हजार के पार, चांदी 830 रुपये चमकी

स्थानीय बाजार पर विदेशी सर्राफा बाजारों का भी असर पड़ा जहाँ गुरुवार के सोने में एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही और नरमी का क्रम आज भी जारी रहा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को वहाँ सोना हाजिर एक डॉलर लुढ़ककर 1,526.30 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 1.40 डॉलर की गिरावट में 1,535.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, पहुंची तीन वर्षों की महिला टॉपर्स, राष्ट्रपति के सचिव रहे मुख्य अतिथि

यह भी पढ़ें | Business News: सोने 190 रुपये टूटा, चाँदी 150 रुपये चमकी

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध में सुलह की कोशिशें तेज होने से डॉलर मजबूत हुआ है और पीली धातु दबाव में आयी है। 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी की तेजी आज भी जारी रही। चाँदी हाजिर 0.23 डॉलर चढ़कर 18.44 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी। (वार्ता) 










संबंधित समाचार