Fatehpur: बहुआ सुजानपुर में स्वास्थ्य मेला, 59 मरीजों की निःशुल्क जांच

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर के बहुआ ब्लॉक के सुजानपुर गांव में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें करीब 59 मरीजों का मुफ्त में इलाज किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए अधिक जानकारी

आयुष्मान कार्ड वितरित
आयुष्मान कार्ड वितरित


फतेहपुर: हाल ही में फतेहपुर जिले के बहुआ ब्लॉक के सुजानपुर गांव में एक विशेष स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया, जिसमें 59 मरीजों की निःशुल्क चिकित्सा जांच की गई। पंचायत भवन में आयोजित इस मेले में पीरामल फाउंडेशन और बहुआ सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने गांववासियों का शुगर, श्वास, ब्लड प्रेशर और हृदय संबंधी परीक्षण किया। इसके अलावा, उपचार के लिए आवश्यक दवाएं भी बांटी गईं।

सुजानपुर में स्वास्थ्य मेला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष और ग्राम प्रधान हेमलता पटेल की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर 70 वर्ष से अधिक आयु के 17 बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए, जिससे उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। साथ ही, 5 गर्भवती महिलाओं की एएनसी (एंटीनेटल केयर) जांच की गई और उन्हें राशन किट भी दी गई। टीबी रोगियों को विशेष पोषण किट प्रदान की गई, ताकि उनकी सेहत में सुधार हो सके।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, गौकशी की साजिश को किया नाकाम, जानिए पूरा मामला

डॉक्टर की पूरी टीम तैनात

चिकित्सकों ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को जिला अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी। कार्यक्रम में पीरामल फाउंडेशन की प्रोग्राम मैनेजर रोहिणी रॉय, डॉ. रंजीत सिंह, डॉ. राजेंद्र गुप्ता, सीएचओ रंजना कैथल, एएनएम मिथलेश देवी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

ग्रामीणों के लिए एक बड़ी सौगात 

यह भी पढ़ें | Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में जानिये कब डुबकी लगाएंगे पीएम मोदी और देश के ये दिग्गज

यह स्वास्थ्य मेला ग्रामीणों के लिए एक बड़ी सौगात साबित हुआ, क्योंकि उन्हें घर के पास ही स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हुईं, जिससे उन्हें दूर-दराज अस्पतालों तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। इस पहल से गांववासियों को न केवल त्वरित चिकित्सा सहायता मिली, बल्कि उन्हें आयुष्मान कार्ड जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं का लाभ भी हुआ।










संबंधित समाचार