Hathras Case: बसपा मुखिया मायावती ने UP सरकार पर एक बार फिर साधा निशाना, कही ये बात..

हाथरस केस में आज सुप्रीम कोर्ट याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। इस बीच बसपा मुखिया मायावती ने एक बार फिर से यूपी सरकार पर निशाना साधा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 October 2020, 11:25 AM IST
google-preferred

लखनऊः हाथरस मामले को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। मायावती ने एक बार फिर से यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है।

मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को विपक्ष पर सांप्रदायिक दंगे की साजिश रचने का आरोप लगाने के बजाय हाथरस पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने में दिलचस्पी लेने की सलाह दी है।

मायावती ने मंगलवार को ट्वीट किया- हाथरस कांड की आड़ में विकास को प्रभावित करने हेतु जातीय व साम्प्रदायिक दंगा भड़काने की साजिश का विपक्ष पर लगाया गया यूपी सरकार का आरोप सही या चुनावी चाल, यह समय बताएगा, पर इस वक्त लोगों की मांग हैव कि हाथरस कांड के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पर सरकार ध्यान केन्द्रित करे तो बेहतर।

साथ ही उन्होंने कहा की- वैसे हाथरस काण्ड को लेकर पीड़िता परिवार के साथ जिस प्रकार का गलत और अमानवीय व्यवहार किया गया उससे देश भर में काफी रोष और आक्रोश। सरकार अब भी गलती सुधारे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गंभीर हो वरना जघन्य घटनाओं को रोक पाना मुश्किल होगा।