Haryana: रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, दो लोग घायल

हरियाणा में हिसार के एक रिहायशी इलाके में रविवार को एक तेंदुआ घुस गया और इसने दो लोगों को घायल कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 January 2024, 9:20 PM IST
google-preferred

हिसार: हरियाणा में हिसार के एक रिहायशी इलाके में रविवार को एक तेंदुआ घुस गया और इसने दो लोगों को घायल कर दिया। 

अधिकारियों के मुताबिक, कई एजेंसियों ने मिलकर सात घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि ऋषि नगर में सुबह करीब सात बजे अखबार बेचने वाले एक फेरीवाले ने तेंदुए को देखा और बाद में इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज में भी तेंदुआ देखा गया।

यह भी पढ़ें: इंदौर में टीसीएस और इंफोसिस के परिसरों के पास तेंदुआ दिखा, बचाव अभियान शुरू 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अधिकारियों के मुताबिक, तेंदुए को पकड़ने के लिए ऋषि नगर में वन विभाग, पुलिस बल, दमकल और आपातकालीन सेवाओं सहित कई विभागों की टीम तैनात की गईं।

उन्होंने बताया कि टीम ने एक गोदाम में तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन जानवर द्वारा किए गए हमले में बचाव दल के गार्ड मंजीत और बबलू नामक एक अन्य कर्मचारी घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम के एक गांव में घुसकर किशोर को घायल करने वाला तेंदुआ पकड़ा गया 

अधिकारियों के अनुसार, तेंदुआ गोदाम की दीवार फांदकर बाहर सड़क पर भाग गया, जहां उसने एक महिला पर हमला कर दिया लेकिन वह बाल-बाल बच गई। वहां जुटी भीड़ का शोर सुनकर तेंदुआ एक घर में घुस गया।

पुलिस ने बताया कि प्रशासन ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाया लेकिन जब अधिकारी सफल नहीं हुए तो उसे ‘ट्रैंक्वलाइजर’ (बेहोश करने वाली दवा से संबंधित उपकरण) से निशाना बनाया गया।

अधिकारियों ने कहा कि जब तेंदुआ बेहोश हो गया तो बचाव दल ने उसे पकड़ लिया।

Published : 
  • 21 January 2024, 9:20 PM IST

Advertisement
Advertisement