Haryana Politics: हरियाणा की भाजपा सरकार संकट में, तीन MLA के समर्थन वापसी के बाद जानिये ये अपडेट

हरियाणा सरकार पर राजनीतिक संकट गहरा गया है। बीजेपी से तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 May 2024, 11:22 AM IST
google-preferred

हरियाणा: उत्तर भारत के राज्य हरियाणा में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले, नया तूफान आ गया है। तीन निर्दलीय विधायकों ने सीएम नायब सिंह सैनी की बीजेपी सरकार से समर्थन वापस ले लिया. इससे बीजेपी सरकार अल्पमत में आ गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और राज्य कांग्रेस प्रमुख उदय भान की मौजूदगी में तीनों विधायकों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में समर्थन वापसी की घोषणा की।

तीनों विधायकों ने बाद में पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा से मुलाकात की। फिर कांग्रेस के लिए प्रचार करने का ऐलान किया। 

हुड्डा ने कहा है कि सैनी सरकार को अब इस्तीफा दे देना चाहिए. हरियाणा में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव भी होने हैं। तब तक के लिए हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। हरियाणा में पिछले सियासी हंगामे को अभी दो महीने भी नहीं हुए हैं।

राजनीतिक संकट के बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि देश में चुनावी माहौल है। कौन किधर जाता है और किधर नहीं जाता, इससे असर नहीं पड़ता। कई विधायक हमारे संपर्क में हैं। इसलिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Published :