Hamirpur: ASP सांसद चंदशेखर आजाद पहुँचे हमीरपुर, जानिये क्या है वजह

डीएन ब्यूरो

यूपी के हमीरपुर जिले में आज आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदशेखर आजाद पहुँचे यहां उन्होंने दबंगो द्वारा मामूली विवाद के बाद एक किसान की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चंदशेखर आजाद ने परिजनो से की मुलाकात
चंदशेखर आजाद ने परिजनो से की मुलाकात


हमीरपुर:(Hamirpur) यूपी के हमीरपुर जिले में आज आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) पहुँचे यहां उन्होंने दबंगो द्वारा मामूली विवाद के बाद एक किसान (Farmer) की हत्या (Murder) के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुऐ उन्हें जिला प्रशासन से समुचित मदत देने की अपील की, साथ ही बुंदेलखंड में अपनी राजनीति सियासत की जमीन बनाना शुरू कर दी है।

12 अगस्त को हुई थी किसान की हत्या

हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव में 12 अगस्त को यहां रहने वाले छोटे लाल प्रजापति का गांव के ही दबंग अतर सिंह आकाश सिंह और अमर सिंह से उनके खेत में बकरी चराने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपियों ने छोटे लाल प्रजापति के घर पहुंच कर उसको धमकी दी थी, लेकिन जब इस धमकी के बाद भी छोटे लाल ने बकरी चराना बंद नहीं किया तो तीनों ने मिलकर लाठी डंडों से पीट कर उसकी हत्या कर डाली और मौके पर फरार हो गए।

परिजनो से की मुलाकात

पुलिस ने तीन लोगो को किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी ही मौके में पहुँची मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुये जांच की और तीनो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया !जिसके बाद किसान की मौत पर सियासत होने लगी, हत्यारोपी जरनल कॉस्ट से है जबकि मृतक ओबीसी से है, इसी के चलते आज आजाद समाज पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष चंदशेखर आजाद हमीरपुर पहुँचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात करते हुए जिला प्रशासन ने पीड़ितों को समुचित मदत देने की मांग की।

चंदशेखर आजाद ने कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल

उन्होंने यूपी सरकार को कानून व्यवस्था में घेरते हुये कहा कि यह घटना यूपी सरकार की कानून व्यवस्था  की पोल रही है,पीड़ित का घर दिखाते हुये कहा कि केंद्र सरकार की कोई योजना चाहे वो प्रधानमंत्री आवास हो या अन्य कोई योजना हो किसी का लाभ गरीबो को नही मिल रही है। 










संबंधित समाचार