Moradabad News: मुरादाबाद में पोता बना जल्लाद, पैसों के लिए दादी-बुआ के साथ किया यह बड़ा कांड
कुछ लोग चंद पैसों के लिए अपने रिश्तों की हत्या कर देते है। ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद से आया है। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

मुरादाबाद: रेलवे हरथला कॉलोनी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 32 वर्षीय युवक साहिल शर्मा ने ऑटो खरीदने के लिए पैसे न मिलने पर अपनी 90 वर्षीय दादी सरोज शर्मा और 60 वर्षीय बुआ वंदना शर्मा की हथौड़े से सिर कुचलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी बरेली चला गया, लेकिन बाद में रिश्तेदारों के समझाने पर मुरादाबाद लौटकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
पेंशन के पैसों से चलता था घर, साहिल था बेरोजगार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सरोज शर्मा के पति ओमप्रकाश शर्मा रेलवे में लोको पायलट थे। उनके निधन के बाद उन्हें 35 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलती थी, जिससे घर का खर्चा चलता था। सरोज अपने बेटे नरेश शर्मा और बहू बीना की मौत के बाद पोते साहिल की परवरिश कर रही थीं। साहिल बेरोजगार था और कोई काम नहीं करता था।
ऑटो के लिए पैसों की मांग बनी हत्या की वजह
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: रायबरेली में युवक ने चचेरे भाई को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
पुलिस का कहना है कि साहिल कई दिनों से दादी और बुआ से ऑटो खरीदने के लिए पैसे मांग रहा था। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे उसने फिर पैसे मांगे, लेकिन जब उन्होंने देने से इनकार कर दिया तो साहिल ने गुस्से में आकर घर के अंदर ही बुआ और दादी के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया।
बेरहम पोते के सामने गिड़गिड़ाती रहीं दादी
हत्या की बारीकियां बताते हुए पुलिस ने कहा कि साहिल ने पहले बुआ वंदना पर हमला किया। जब वह चीखने लगीं, तो आरोपी ने उनके बाल पकड़कर घसीटा और फिर सिर पर लगातार वार किए। बेटी को बचाने के लिए सरोज शर्मा गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन साहिल का दिल नहीं पसीजा और उसने हथौड़े से उनकी भी हत्या कर दी।
हत्या के बाद बरेली भागा, फिर किया सरेंडर
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: जहानाबाद में अवैध शराब माफिया का आतंक, लोगों में भय और आक्रोश
हत्या के बाद आरोपी साहिल बरेली चला गया, जहां उसने अपनी बहन पूजा और बहनोई सुबोध को पूरी घटना बताई। यह सुनकर दोनों सहम गए। सुबोध ने तुरंत गाजियाबाद में अपने साले विशाल को फोन कर घटना की जानकारी दी। रिश्तेदारों के समझाने के बाद साहिल दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मुरादाबाद लौट आया और सिविल लाइंस थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, हथौड़ा बरामद
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा बरामद कर लिया है। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।