डाइनामाइट न्यूज़ डे: महराजगंज जिले में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, जनता से जुड़े मुद्दों को और जोर-शोर से उठाने का लिया गया संकल्प

डीएन संवाददाता

देश की राजधानी दिल्ली से चलने वाले हिंदी और अंग्रेजी भाषा के राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल डाइनामाइट न्यूज़ के स्थापना की आज छठवीं वर्षगांठ है। देश भर के साथ ही महराजगंज जनपद में भी डाइनामाइट न्यूज़ डे का शानदार आयोजन किया गया और कई गणमान्य लोगों ने डाइनामाइट न्यूज समूह को बधाईदी। पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: देश की राजधानी दिल्ली से चलने वाले हिंदी और अंग्रेजी भाषा के राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल डाइनामाइट न्यूज़ के स्थापना की आज छठवीं वर्षगांठ है। इस खास मौके पर देश भर में आज डाइनामाइट न्यूज़ डे का शानदार आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में भी डाइनामाइट न्यूज़ डे के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की और डाइनामाइट न्यूज समूह को बधाई दी।

यह भी पढ़ें: Dynamite News Day 2021: डाइनामाइट न्यूज़ के स्वर्णिम सफर के छह साल पूरे, देखिये कम समय में कैसे जनता के बीच बनायी मजबूत पहचान

डाइनामाइट न्यूज़ समूह की जननी लक्ष्मी देवी टिबड़ेवाल और अभिभावक सुशील कुमार टिबड़ेवाल

जनपद मुख्यालय स्थित डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में डाइनामाइट न्यूज़ की जननी लक्ष्मी देवी टिबड़ेवाल और अभिभावक सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने केक काटा और पूरी डाइनामाइट न्यूज़ टीम को आशीर्वाद दिया। 

यह भी पढ़ेंः आजमगढ़ में धूमधाम से मनाया गया डाइनामाइट न्यूज़ डे, स्वर्णिम यात्रा का सफर जारी 

डाइनामाइट न्यूज़ डे कार्यक्रम में जुटी जांबाज पत्रकारों की फौज

डाइनामाइट न्यूज़ ब्यूरो कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य लोगों, पत्रकारों, पाठकों और शुभचिंतकों ने डाइनामाइट न्यूज द्वारा खबरों के जरिये जनपद की आम जनता के मुद्दों को उठाने और उसे उचित मंच पर पहुंचाने के प्रयासों की सराहना की।

छठवीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में डाइनामाइट न्यूज़ परिवार के सदस्य लिटिल चैंपियन निष्पक्ष टिबड़ेवाल के साथ

मुख्य अतिथि सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा पत्रकारिता चौथा स्तंभ है, यही एक माध्यम है जो सरकारों को निरंकुश होने से बचा सकता है। उन्होंने पत्रकारों को लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी बताते हुए मीडिया और पत्रकारों से निष्पक्ष व सच्ची पत्रकारिता करने की अपील की।

महराजगंज जनपद में स्थित ब्यूरो कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया डाइनामाइट न्यूज़ डे

इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ परिवार के संरक्षक मोहित कुमार टिबड़ेवाल और जनपद ब्यूरो प्रमुख शिवेंद्र चतुर्वेदी ने डाइनामाइट न्यूज के छह सालों के स्वर्णिम सफर की यात्रा के साथ इसके पड़ाव, लक्ष्यों और मीडिया की शीर्ष पर पहुंचने की कहानी से भी मौजूद लोगों को अवगत कराया। 

डाइनामाइट न्यूज़ डे के मौके पर ब्यूरो कार्यालय में काटा गया केक

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सबसे तेज, सच्ची, तथ्यपूर्ण और विश्वसनीय न्यूज स्टोरीज के प्रकाशन के लिये डाइनामाइट न्यूज़ की सराहना की। इस मौके डाइनामाइट न्यूज संवाददाताओं ने छठवीं वर्षगांठ पर डाइनामाइट न्यूज़ की स्वर्णिम यात्रा को और तेज व व्यापक बनाने का संकल्प लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ डे के मौके पर मौजूद डाइनामाइट न्यूज़ के जोशील संवाददाताओं की टीम

इस अवसर पर डाइनामाइट न्यूज़ की जननी श्रीमती लक्ष्मी देवी टिबड़ेवाल, अभिभावक सुशील कुमार टिबड़ेवाल के अलावा डाइनामाइट न्यूज़ परिवार के संरक्षक मोहित कुमार टिबड़ेवाल, श्रीमती कोमल टिबड़ेवाल, निष्पक्ष टिबड़ेवाल, वेदांश रुंगटा, श्रीमती मनीषा रुंगटा, डाइनामाइट न्यूज़ के महराजगंज जिला प्रभारी शिवेंद्र चतुर्वेदी, बृज किशोर द्विवेदी, नौतनवा तहसील प्रभारी इमरान खान, निचलौल तहसील प्रभारी शुभम खरवार, सुमित सैनी ,अभी रौनियार, अफरोज खान, अशोक मिश्र, मधुर चंद पटेल, मनोज त्रिपाठी, आनंद गुप्ता, बिहारी यादव, जोखन, खुशबुद्दीन, अमरनाथ वर्मा सहित जिले भर के तमाम रिपोर्टर व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार