सिसवा में राम-सीता की झांकी संग निकली भव्य कलश यात्रा, जयकारे से गूंज उठा क्षेत्र

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के सिसवा विकास खंड के ग्राम सभा चैनपुर में दस दिवसीय श्रीराम महायज्ञ के उपलक्ष्य में कलश यात्रा का आयोजन हुआ। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कलश यात्रा
कलश यात्रा


सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा विकास खंड के ग्राम सभा चैनपुर में शनिवार को राधे-कृष्ण की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दस दिवसीय श्रीराम महायज्ञ के उपलक्ष्य में कलश यात्रा का आयोजन हुआ।

गांव व क्षेत्र की युवतियां व महिलाएं अपने सिर पर कलश रख  यात्रा में सम्मिलित रही। श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के मकुनही घाट पर पहुंच कलश में जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंच विधि-विधान से पूजन-अर्चन के बाद कलश को स्थापित किया।

इस महायज्ञ का शुभारंभ चैनपुर गांव से आरंभ होकर सोनबरसा, बरवां द्वारिका, लोहेपार, कोठीभार, सिसवा, रायपुर, बैजनाथपुर, रजवल मदरहां, पटखौली, बनहवा टोला होते हुए मकुनही घाट पर पहुंचा। जहां कन्याओं व महिलाओं ने कलश में जल भरा।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: धूमधाम से निकला विल्वा निमंत्रण कलश यात्रा, खिलाड़ियों ने दिखाएं अनोखे करतब

यज्ञ स्थल पहुंचने पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ व्यास वेदी के समीप कलश स्थापना की गई। दीपोत्सव के पश्चात यज्ञ का शुभारंभ वाराणसी से पधारे हुए यज्ञाचार्य पंडित नारायण आचार्य द्वारा किया गया।

प्रयागराज से आए प्रभुदास महाराज व राम कुमार दास द्वारा कथा वाचन किया गया। पूर्व प्रधान दिनेश तिवारी ने बताया कि दस दिनों तक चलने वाले यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन रात्रि के समय अयोध्या से आये हुए कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन प्रस्तुत किया जाएगा।

आगामी अट्ठारह जून दिन मंगलवार को पूर्णाहूति एवं महाप्रसाद वितरण के साथ श्रीराम महायज्ञ का समापन होगा।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः सिसवा विधायक ने विधानसभा में लगाई दहाड़, उठाए जनता की परेशानियों का मुद्दा

कलश यात्रा के दौरान मुख्य यजमान लक्ष्मी भगत, विपिन तिवारी, धनंजय दूबे, मनीष कुमार मौर्या, सोनू कुमार, दिलीप मौर्या, प्रदीप यादव, कैमुद्दीन खान, मोहन मौर्या विजय यादव, अभिषेक गुप्ता, विपिन चौधरी सहित गांव के तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार