भक्तों ने मां थावे के लगाए जयकारे, कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
महराजगंज जनपद के घुघली विकास खंड के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर शिवाला के परती टोला स्थित मां थावे वाली भगवती के जयकारे भक्तों ने लगाए। कलश यात्रा में 501 कन्या शामिल हुईं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट