भक्तों ने मां थावे के लगाए जयकारे, कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के घुघली विकास खंड के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर शिवाला के परती टोला स्थित मां थावे वाली भगवती के जयकारे भक्तों ने लगाए। कलश यात्रा में 501 कन्या शामिल हुईं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कलश यात्रा
कलश यात्रा


भिटौली (महराजगंज): घुघली विकास खंड के भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर शिवाला के परती टोला स्थित मां थावे भगवती स्थान से 501 कन्याओं ने सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली।

मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के बीच मंगल गीतों की प्रस्तुति की। कलश यात्रा परती पुरवा, लक्ष्मीपुर शिवाला, बड़ा गांव, दलित बस्ती, शिवमंदिर मार्ग, गोसाईंपुरवा, पोखरा टोला, अगया होते हुए मौन नाला के संगमत तट पर पहुंची। जहां कन्याओं को यज्ञाचार्य पंडित सुग्रीव पांडेय द्वारा कलश में जल भरवाया गया।

नारायणी के पवित्र जल को लेकर कन्याएं शक्ति पीठ पहुंची। इसके उपरांत मां जगदंबा दुर्गा के मूर्ति की विधि विधान से इंद्रासनी वाद्ययंत्र मृदंग के सुरीले गीतों के बीच प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर भिटौली व शिकारपुर चौकी के पुलिस बल तैनात रहे।

कलश यात्रा में ग्राम प्रधान कृष्ण मोहन पटेल, रामदयाल, रामजी यादव, छांगुर गुप्ता, भुवनेश्वर चौधरी, सुधांशु गोंड, सोनू यादव, मंजीत, आदित्य, करन, राहुल, शत्रुध्न आदि ग्रामवासी शामिल रहे। 










संबंधित समाचार