नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ का आयोजन कल से प्रारंभ, जानें क्या हुईं खास तैयारियां

डीएन संवाददाता

घुघली विकास खंड के ग्राम सभा पोखरभिंडा में श्रीश्री 108 श्रीरुद्रमहायज्ञ का आयोजन किया गया है। 28 मार्च को गाजे-बाजे के साथ भक्त कलश यात्रा निकालेंगे। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

खास तैयारियां
खास तैयारियां


पुरैना (महराजगंज): घुघली विकासखंड के ग्राम सभा पोखारभिंडा में श्रीश्री 108 श्रीरुद्र महायज्ञ का आयोजन कल से किया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष राममूरत सिंह ने बताया कि 28 मार्च से  9 दिवसीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 28 मार्च को गाजे बाजे के साथ  भव्य कलश यात्रा निकली जाएगी। 
यह होंगे कार्यक्रम
कलश यात्रा की शुरुआत सर्वप्रथम दिन यज्ञाचार्य द्वारा पंचांग पूजन, मां काली पूजन, कन्या पूजन, ब्राह्मण पूजन के बाद कलश यात्रा की शुरुआत की जायेगी।

कलश यात्रा पोखरभिंडा से कफवा, जोगिया होते हुए छोटी गंडक नदी पर पहुंचेगी जहां पर यज्ञाचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बाद कलश में जल भरा जाएगा।

उसके बाद यज्ञ परिसर में सभी कलश को स्थापित किया गया जायेगा। जिसका समापन 05 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ समापन होगा।










संबंधित समाचार