

महराजगंज जिले के बृजमनगंज क्षेत्र के घम्मड़ चौराहे पर नव निर्मित उमा-महेश्वर मंदिर में शुक्रवार को कलश या़त्रा निकाल कर श्रद्वालुओं ने मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज के घम्मड़ चैराहा स्थित नव निर्मित उमा महेश्वर मंदिर में शुक्रवार को मूर्ति स्थापना कर प्राण-प्रतिष्ठा की गई। हर-हर महादेव की जयघोष से पूरा माहौल गूंज उठा। इसके पहले श्रद्वालुओं ने भव्य कलश यात्रा निकाला, जो मंदिर परिसर से शुरू होकर पूरे ग्राम व चौराहे का भ्रमण किया।
प्राण-प्रतिष्ठा के पहले वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया गया। इसके बाद बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरूप सिर पर कलश लिए मंदिर परिसर पहुंचे। जहां विधि विधान से मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कर दी गई।
इस मौके पर आयोजक प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चंद्र सोनकर, ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव, योगेंद्र यादव, नेता राकेश जायसवाल, राजू सिंह, बबलू चौरसिया, अमित पासवान, अशोक पटवा, गोलू यादव, प्रकाश यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
No related posts found.