

जनपद के तीन ब्लॉकों में हाईटेक विवाह भवनों का निर्माण होने जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
महराजगंज: जनपद के तीन ब्लॉक फरेंदा, सिसवा और परतावल के 9 ग्राम पंचायतों में हाईटेक विवाह भवनों का निर्माण होने जा रहा है। इससे ग्रामीणों को अब विवाह व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए शहरों तक भाग दौड़ नहीं करना पड़ेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने बताया कि इस परियोजना पर कुल 30 करोड़ 6 लाख रुपये खर्च होंगे और इन विवाह भवनों का निर्माण कार्य तीन करादाई संस्थाएं मिलकर करेंगी।
यह विवाह भवन निजी मैरिज हॉल की तरह आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे जिसमें दो विशाल हॉल भी होंगे इन हालों में लगभग 250-250 लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था भी रहेगी। इसके अलावा 6 कमरे मेहमानों के ठहरने के लिए और एक वेदी मंडप भी बनाया जायेगा।
इन विवाह भवनों में कुल मिलाकर 500 से 600 लोगों के कार्यक्रम आयोजित करने की क्षमता होगी। भवनों के बाहर छोटी-छोटी दुकानें भी बनाई जाएंगी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर मिले और विवाह आयोजन में सुविधा मिल सके।
इस योजना से ग्रामीणों को शादी-ब्याह व अन्य कार्यक्रमों के लिए शहरों का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। इससे गांवों में रहने वाले लोगों की सामाजिक आवश्यकताएं पूरी होंगी और उन्हें आधुनिक सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।