गांव में हैंडपंप रिबोर के नाम पर लंबा खेल, अवैध भुगतान, नपेंगे ग्राम पंचायत अधिकारी

मिठौरा ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में हैंडपंप रिबोर के नाम पर खेल कर दिया गया है। अब ग्राम पंचायत अधिकारी पर कार्यवाही की तलवार लटक रही है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 21 January 2025, 6:00 PM IST
google-preferred

महराजगंज: मिठौरा ब्लॉक के एक गांव में सेक्रेटरी ने हैंड पंप रिबोर के नाम पर बड़ा खेल कर दिया है। अब डीपीआरओ ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मिठौरा ब्लॉक के खोस्टा गांव के नहर पर एक हैंड पंप रिबोर हों रहा है। इस दौरान जो कार्य कराया गया है भुगतान के अनुसार बिल बाउचर ही साइड पर अपलोड नहीं है।

ग्राम पंचायत अधिकारी (सेक्रेटरी) विशाल वर्मा ने लोकेशन जिस गांव में कार्य हो रहा है वहां का न दिखा कर महराजगंज शहर का लोकेशन दिखाते हुए पंप रिबोर कार्य पर में० जी०पी० इंटर प्राइजेज एंड आर्डर सप्लाई के बाउचर नंबर XVFC/2024–25/P/10 पर बीते 16 दिसंबर 2024 को तीस हजार का अवैध भुगतान कर दिया है।

जब इसकी जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा को हुई तो उन्होंने जांच करवाई जांच में सही पाया गया। अब सचिव विशाल वर्मा को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया है।

विभाग में चर्चा है कि मामले में पंचायत सचिव पर गाज गिरनी तय है।

Published : 
  • 21 January 2025, 6:00 PM IST

Advertisement
Advertisement