भ्रष्ट और दागी अफसरों पर सख्ती के लिए सरकार की तैयारी, नियमों में बदलाव का प्रस्‍ताव

भ्रष्ट अधिकारियों के लिए सरकार और सख्त होती नजर आ रही है। सरकार की तैयारी देख ये बात साफ है कि अब भ्रष्ट अधिकारियों को कोई मौका नहीं दिया जाएगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2020, 9:57 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः भ्रष्ट और दागी अफसरों के खिलाफ सरकार जल्द ही नई नीति लेकर आने वाली है। जिसके तहत अब अखिल भारतीय सेवा के भ्रष्ट अधिकारियों को सरकार में वापस आने की अनुमति न मिलेगी।

जानकारी के मुताबिक कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने इस संबंध में अखिल भारतीय सेवाओं (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1969 में संशोधन करने का फैसला किया है। यह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) और भारतीय वन सेवा (आइएफएस) अधिकारियों पर लागू होगा। 

अब अदालत द्वारा दोषि करार दिए गए किसी भी अफसर के निलंबन आदेश पर कोई समीक्षा नहीं होगी। जिस दौरान ये अफसर अनिश्चित काल तक के लिए निलंबित रहेंगे जबतक की बड़ी अदालत का फैसला इनके पक्ष में ना आ जाए।