

गोरखपुर में होली के मद्देनजर एसएसपी ने पिपराइच में फ्लैग मार्च किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद के पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. गौरव ग्रोवर ने होली और रमजान के त्योहारों के मद्देनजर पिपराइच कस्बे में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) जितेंद्र श्रीवास्तव और एलआईयू सीओ के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट मुतावित एसएसपी ने ड्रोन कैमरे की मदद से कस्बे की छतों की निगरानी की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी अराजक तत्व ईंट-पत्थर न जमा कर सके। उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी लगातार निगरानी कर रही है।
शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील
एसएसपी ने आम जनता, विशेषकर युवाओं से शांतिपूर्ण और सद्भावना के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक और विवादित पोस्ट डालने से बचने और अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी। उन्होंने लोगों से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने का आग्रह किया।
पुलिस की तैयारी
एसएसपी ने बताया कि गोरखपुर पुलिस ने त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात करने और फ्लैग मार्च करने के निर्देश दिए हैं।