

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। प्रेम संबंध में बाधा बन रहे भाई को उसकी सगी बहन ने कुल्हाड़ी से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया।
रायबरेली में सनसनीखेज वारदात
Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। प्रेम संबंध में बाधा बन रहे भाई को उसकी सगी बहन ने कुल्हाड़ी से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव की है। पुलिस ने आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है और आला कत्ल बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक हिमांशु अपने ननिहाल में रहता था। माता-पिता की मौत के बाद वह अपनी दो बहनों के साथ नानी के घर पर रह रहा था। इसी दौरान हिमांशु की बहन मोहिनी का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हिमांशु इस रिश्ते का विरोध करता था और उसे गांव में ताने सुनने पड़ते थे। बताया जाता है कि बीती रात हिमांशु ने बहन मोहिनी से इस मुद्दे पर झगड़ा किया और मारपीट भी की। इसी बात से गुस्साई मोहिनी ने आधी रात को सो रहे भाई की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
UP News: रायबरेली में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम, जानें पूरी खबर
घटना की जानकारी मिलते ही हरचंदपुर थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आरोपी बहन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
रायबरेली में सनसनीखेज वारदात!
प्रेम संबंध में बाधा बन रहे भाई की बहन ने कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है।#Raebareli #CrimeNews #UPNews pic.twitter.com/ecugG9zhZs
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 7, 2025
मृतक हिमांशु की नानी लक्ष्मी ने पुलिस को लिखित तहरीर दी। तहरीर में साफ तौर पर बताया गया कि हिमांशु की हत्या उसकी बहन मोहिनी ने कुल्हाड़ी से की है। इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी बहन को हिरासत में ले लिया है।
मणिरत्नम की इस फिल्म में फिर काम करेंगी ऐश्वर्या राय..अमिताभ बच्चन भी आयेंगे नजर
सीओ महराजगंज प्रदीप कुमार ने बताया, "थाना हरचंदपुर क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में सूचना मिली थी कि हिमांशु की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। नानी की तहरीर के आधार पर बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।" इस सनसनीखेज वारदात ने गांव में दहशत और सन्नाटा फैला दिया है। प्रेम प्रसंग के चलते भाई-बहन के रिश्ते का खौफनाक अंजाम लोगों को हिला कर रख दिया है।