गोरखपुर: धोखाधड़ी के आरोपी पर पुलिस ने कसा शिकंजा, साजिश का हुआ खुलासा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर राज करन नय्यर द्वारा अपराधों पर सख्त अंकुश लगाने एवं सक्रिय गिरफ्तारी अभियान के तहत एक बड़ी धोखाधड़ी कांड का खुलासा हुआ है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 7 September 2025, 3:45 AM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर राज करन नय्यर द्वारा अपराधों पर सख्त अंकुश लगाने एवं सक्रिय गिरफ्तारी अभियान के तहत एक बड़ी धोखाधड़ी कांड का खुलासा हुआ है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में व थाना हरपुर बुदहट के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान में वांछित अपराधी हसीमुल्ला को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त पर गंभीर आरोप है कि उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जालसाजी के जरिए वादी के पिता का आधार कार्ड कूटरचित कर उनकी जमीन धोखे से हड़प ली।

जानकारी के अनुसार, यह मामला दिनांक 29 जनवरी 2024 का है, जब हसीमुल्ला पुत्र स्व0 इलताफ हुसैन निवासी भरगांवा उर्फ लक्ष्मीपुर थाना श्यामदेवउरवा जिला महराजगंज ने बड़ी शातिराना साजिश रचते हुए वादी के पिता का आधार कार्ड फर्जी तरीके से तैयार किया। इसके माध्यम से जमीन का बैनामा कराया गया और वादी को विश्वास में लेकर उनकी संपत्ति पर अवैध कब्जा कर लिया गया। इस पूरे मामले की तहरीर वादी द्वारा थाना हरपुर बुदहट में दी गई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 177/2024 दर्ज कर तत्काल कार्रवाई शुरू की।

विशेष रूप से, गिरफ्तार अभियुक्त हसीमुल्ला पर भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (जालसाजी), 420 (धोखाधड़ी), 467 (महान जालसाजी), 468 (जालसाजी से संबंधित दस्तावेज बनाने), 471 (फर्जी दस्तावेज का उपयोग), तथा 120(बी) (साजिशबद्ध अपराध) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अपराधी की गिरफ्तारी से इलाके में शांति बहाल हुई है और पुलिस महकमे ने अपराधियों को सबक सिखाने का संकल्प लिया है।

गिरफ्तारी की टीम में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, उपनिरीक्षक तनवीर अहमद खाँ, कांस्टेबल मंटू कुमार एवं कांस्टेबल विजय नाग शामिल रहे। सभी पुलिस अधिकारी रात-दिन मेहनत कर अपराधी की लोकेशन का पता लगाकर उसे धर-दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया जारी है, ताकि उसकी संलिप्तता में अन्य अपराधियों के बारे में भी खुलासा किया जा सके।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर राज करन नय्यर ने पूरे जनपदवासियों से अपील की है कि वे अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित रखें तथा किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। इस गिरफ्तारी से क्षेत्रवासियों में राहत की लहर है और विश्वास व्यक्त किया जा रहा है कि पुलिस अपराधियों पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।

 

Location :