Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में हत्या के प्रयास का आरोपी जानिये कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

गोरखपुर में हत्या के प्रयास के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2025, 7:25 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जिले में अपराधों पर नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तिवारीपुर थाना पुलिस ने शनिवार को हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार अभियुक्त सनी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी का नेतृत्व कर रही टीम में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र यादव के साथ हेड कांस्टेबल मुद्रत शर्मा, ऋषिमुनी चौधरी और अभय कुमार आर्या शामिल थे।

अभियुक्त सनी, जो मान सरोवर रामलीला मैदान के सामने, थाना तिवारीपुर क्षेत्र का निवासी है, को मुकदमा संख्या 67/2025 के तहत गिरफ्तार किया गया। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 115(2), 351(3), 191(3), 109, 131 और 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार पुलिस 14 मार्च 2025 को वादी अपने दोस्त के साथ जा रहा था, तभी अभियुक्त सनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर शराब के नशे में वादी और उसके दोस्तों पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में वादी और उसके साथी घायल हो गए थे। घटना की तहरीर के आधार पर तिवारीपुर थाने में उक्त मुकदमा दर्ज किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सनी पुत्र सुनील बासफोड़ है, जो गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।