Gorakhpur News: ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ का तगड़ा असर, 17 साल बाद इन दोषियों को मिली सजा, देखिए क्या है मामला

साल 2007 में हुई एक हत्या के मामले में आज उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 January 2025, 7:23 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: साल 2007 में हुई एक हत्या के मामले में आज उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गोरखपुर की अदालत ने हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही, दोनों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, मामला थाना चौरी चौरा क्षेत्र का है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाए जा रहे "ऑपरेशन कन्विक्शन" अभियान के तहत, स्थानीय पुलिस ने इस मामले में प्रभावी कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा राहुल शुक्ला और उनकी टीम ने अदालत में मजबूत पैरवी की, जिसके परिणामस्वरूप अभियुक्तों को दोषी करार दिया गया।

ADGC अखिलेश शुक्ला का योगदान

दोषी ठहराए गए अभियुक्तों की पहचान राजेश उर्फ मुलायम पुत्र बिग्गन निवासी माबी विशुनपुरा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर और जर्नादन यादव पुत्र लालजी यादव निवासी खजूर कोल थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर के रूप में हुई है। इस मामले में ADGC अखिलेश शुक्ला का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

क्या है ऑपरेशन कन्विक्शन? 

"ऑपरेशन कन्विक्शन" उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाया जा रहा एक विशेष अभियान है, जिसका उद्देश्य पुराने अपराधों के मामलों को सुलझाना और दोषियों को सजा दिलाना है। इस अभियान के तहत, पुलिस पुराने पेंडिंग मामलों की समीक्षा करती है और उनमें नए सबूतों की तलाश करती है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: