Gorakhpur: खिचड़ी मेले में तैनात दरोगा की कैसे हुई मौत, उठ रहे ये बड़े सवाल

गोरखपुर के खिचड़ी मेले में ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा की मौत का बड़ा मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2025, 2:00 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर से पुलिस महकमे के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां आयोजित खिचड़ी मेला में ड्यूटी पर आए दरोगा की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ी गई। जिससे उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

उनकी मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान सूबेदार यादव के रुप में हुई है, जो गोंडा में उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। वह गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र के रसूलपुर के निवासी थे।

जानकारी के अनुसार मृतक दरोगा 12 जनवरी को गोंडा से गोरखपुर मेला में ड्यूटी करने आए। 16 जनवरी की शाम इनकी ड्यूटी समाप्त हो गई तो अपने मकान पर चले गए। शुक्रवार की सुबह सोते समय अचानक इनकी तबियत बिगड़ गई। घर वाले उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

शाहपुर थाना क्षेत्र के सरस्वतीपुरम लेन एक में सूबेदार ने मकान बनवाया हुआ है। जहां उनका परिवार रहता है।

सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि सूबेदार की खिचड़ी मेला में पांच दिन की ड्यूटी लगी थी। गुरुवार की शाम चार बजे उनकी ड्यूटी खत्म हो गई। उनके मकान में किराए पर रहने वाले एक दारोगा ने घटना की सूचना दी है। शाहपुर थाने की पुलिस आगे की जांच कर रही है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: