इंजीनियरिंग कॉलेज के पास हमलावरों ने किया ताबड़तोड़ हमला, जानें पूरा मामला

गोरखपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज के पास अधिवक्ता अमन पासवान पर जानलेवा हमला किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2025, 12:31 PM IST
google-preferred

गोरखपुर : आज बुधवार को शहर के इंजीनियरिंग कॉलेज के पास एक सनसनीखेज वारदात सामने आई जब अधिवक्ता अमन पासवान पर 10 से 15 बदमाशों ने अनायास हमला कर दिया। हमलावरों का इरादा जान से मारने का था, जिससे अधिवक्ता पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,यह हमला पूरी तरह से सुनियोजित था और अधिवक्ता को निशाना बनाकर अंजाम दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मा० मंत्री जी के त्वरित हस्तक्षेप के चलते हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता  अनुसार प्राथमिकी दर्ज होने के बाद घायल अधिवक्ता अमन पासवान का मेडिकल कराया गया और फिलहाल उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

घटना से परिजन में भारी रोष व्याप्त है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

परिजन सहित अधिवक्ताओ  द्वारा प्रशासन से मांग की जा रही है कि  की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।