

यूपी के गोरखपुर में शुक्रवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद के एक अस्पताल से शर्मशार करने वाली घटना सामने आयी है। अस्पताल में अपनी पत्नी का इलाज कराने आये एक शख्स ने चिकित्सक पर पिटाई करने का आरोप लगाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जय हॉस्पिटल का बताया जा रहा है। घटना गुरुवार शाम की है।
पीड़ित सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि वह अपनी पत्नी मधु दुबे का इलाज कराने अस्पताल में आए थे। एक दवाई की बढ़ी हुई कीमत को लेकर चिकित्सक उषा नारायण से उनका विवाद हो गया। इसी बात को लेकर चिकित्सक ने अपने कुछ गुर्गों के साथ मिलकर उनसे अभद्रता और उनकी जमकर पिटाई की।
घटना के बाद पीड़ित गोरखनाथ थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इस घटना के बाद अस्पताल में मरीजों के परिजनों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि अस्पताल में मरीजों का इलाज करने के बजाय चिकित्सक गुंडागर्दी पर उतारू हैं।
स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि दोषी चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
स्थानीय लोगों ने कहा कि गोरखपुर में प्राइवेट डॉक्टरों की गुंडई सिर चढ़ कर बोल रही है जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: