ओडिशा के KIIT के हॉस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या, कैंपस छोड़ जाने लगे छात्र, जानें पूरा मामला

ओडिशा में KIIT इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक की नेपाली छात्रा ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली, घटना के बाद छात्र कैंपस छोड़कर जाने लगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 February 2025, 5:34 PM IST
google-preferred

ओडिशा: भुवनेश्वर के कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) के हॉस्टल में 16 फरवरी को नेपाल की एक B.Tech तृतीय वर्ष की छात्रा मृत पाई गई। छात्रा की पहचान नेपाल की प्रकृति लामसाल के रूप में हुई। इसके बाद पूरे कैंपस में प्रदर्शन शुरू हो गया, जिनकी अगुआई इंस्टिट्यूट में पढ़ रहे नेपाल के अन्य छात्रों ने की। कई विडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। 

इंस्टिट्यूट ने घटना की सूचना पुलिस को दी। भुवनेश्वर के डीसीपी ने पिनाक मिश्रा ने कहा, हमने इन्फोसिटी थाने में एक छात्र के खिलाफ छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपी छात्र पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट जब्त कर मामले की जांच कर रही है।

आज यानी सोमवार को नेपाल के छात्रों से भरी दो बसें कटक रेलवे स्टेशन पहुंचीं। स्टेशन पर एक छात्र ने कहा, हमें हॉस्टल का कमरा खाली करने को कहा गया और रेलवे स्टेशन पर उतार दिया गया।

वहीं KIIT प्रशासन ने का कहना है कि, 'हालात को देखते हुए नेपाल के छात्रों को उनके घर भेजने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, मामला उछला तो इंस्टिट्यूट ने अपने निर्णय को वापस ले लिया और नेपाल के छात्रों को कैंपस में रहने और कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति दे दी।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि इंस्टिट्यूट का प्रशासन मामले को दबाने में लगा है। हालात को देखते हुए सोमवार को कैंपस में भारी फोर्स तैनात की गई। इंस्टिट्यूट कैंपस में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की दो टुकड़ियां तैनात की गई हैं। 

फंदे से लटककर छात्रा ने की आत्महत्या

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा, पुलिस ने लड़की के कमरे को सील कर दिया है और शव को उसके माता-पिता के आने तक शवगृह में रखवा दिया है। केआईआईटी के रजिस्ट्रार ने बताया कि वह संस्थान में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा थी। छात्रा के एक भाई ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें उसने कहा कि उसकी बहन ने रविवार को अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि यह छात्रा KIIT में ही पढ़ने वाले एक अन्य छात्र से प्रेम करती थी।

 

Published : 
  • 18 February 2025, 5:34 PM IST

Advertisement
Advertisement