

आगरा में एक युवती का शव तड़के सुबह गांव के बाहर एक पेड़ से फंदे पर लटका मिला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
आगरा: थाना बरहन क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवती का शव तड़के सुबह गांव के बाहर एक पेड़ से फंदे पर लटका मिला। शव मिलने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, ग्रामीणों ने सुबह-सुबह युवती का शव पेड़ से लटका देखा। जिसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना बरहन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों ने युवती की मौत पर गहरा संदेह जताते हुए हत्या की आशंका जाहिर की है। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं हो सकती, बल्कि किसी ने युवती की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को पेड़ से लटकाया है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। युवती के मोबाइल कॉल डिटेल और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बरहन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। वहीं गांव में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।
No related posts found.