ठंड से मौत का सिलसिला शुरू, कटकटाती ठंड से हुई सिक्योरिटी गार्ड की मौत

गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित ग्रीन आर्च सोसायटी में काम करने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। प्रारंभिक जांच से लगता है कि मौत ठंड लगने के कारण हुई है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2019, 3:15 PM IST
google-preferred

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित ग्रीन आर्च सोसायटी में काम करने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। प्रारंभिक जांच से लगता है कि मौत ठंड लगने के कारण हुई है। बिसरख के थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने सोमवार को बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ग्रीन आर्च सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करने वाले सुरेंद्र उर्फ दीवान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: अवैध रूप से शराब गौतमबुद्ध नगर ले जा रहे थे तस्कर, पुलिस को शक हुआ तो...

उन्होंने बताया कि सुरेंद्र उत्तर प्रदेश के ही कन्नौज जिले का रहने वाला था।  उन्होंने कहा कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पाठक ने कहा कि पहली नजर में लगता है कि मौत ठंड के कारण हुई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। (भाषा)