उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे हरिद्वार, बजट पर दिया बड़ा बयान

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस डाम कोठी में प्रेस वार्ता की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



हरिद्वार: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस डाम कोठी में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने हाल ही में पेश किए गए केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए इसे आम जनता के लिए हितकारी बताया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस बजट की विशेषताओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पत्रकारों द्वारा उत्तराखंड को इस बजट में क्या विशेष मिला, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह देश का बजट है और प्रदेश के लिए विशेष प्रावधानों की जानकारी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट सभी वर्गों के विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें | Bhilwara News: बजट में भीलवाड़ा को मिली बड़ी सौगात; कॉलेज, पॉर्क से लेकर जानिये क्या-क्या मिला

प्रेस वार्ता के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समान नागरिक संहिता (UCC) पर भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने इसे देश के हित में एक ऐतिहासिक और साहसिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह संहिता देश को समानता की दिशा में आगे ले जाएगी और इससे सामाजिक एकता मजबूत होगी।

इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, हरिद्वार के जिला अध्यक्ष सहित कई पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | हरिद्वार से लापता व्यक्ति के मामले में बड़ा खुलासा, इस कारण रची गई साजिश










संबंधित समाचार