भीलवाड़ा के पूर्व विधायक ने हाथ की नसें काटकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक पूर्व विधायक ने अपने हाथों की नस काटकर आत्महत्या कर दी । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। जनपद के मांडलगढ़ क्षेत्र से कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते अपने घर पर ही हाथ की नसें काट दी।

यह भी पढ़ें: कानपुर में दरिंदगी, प्रेमी ने प्रेमिका के हाथ की नस और अंगुली काटी, 

परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सूचना से शहर सहित मांडलगढ़ में शोक की लहर छा गई। 

यह भी पढ़ें: फरेंदा के नायब तहसीलदार शत्रुधन राय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

इस सूचना के बाद मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल और पूर्व मंत्री रामलाल जाट भी मोर्चरी में पहुंचे। जहां उन्होने परिजनो को सांत्वना प्रदान की। 

जानकारी के अनुसार विवेक धाकड़ मांडलगढ़ में वर्ष 2017 के उपचुनाव में विधायक बने थे। वर्ष 2023 के चुनाव में कांग्रेस ने फिर से उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था। 

विवेक धाकड़ ने बुधवार 3 अप्रैल 2024 को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.सीपी जोशी की नामांकन में शिरकत की थी। इस दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के साथ मंच पर भी उपस्थित थी। ऐसे में उनके द्वारा आत्महत्या करना लोगों के बीच संदेह का विषय बन गया है। इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं पारिवारिक कलह की बात भी सामने आ रही है। वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। 

मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि यह बहुत दुखद सूचना है। इससे पूरे क्षेत्र में शोर की लहर छा गई है। हमारी भगवान से प्रार्थना है कि परिवार को इस दुखी की घड़ी में इस सहने की ताकत प्रदान करें। 

आत्महत्या कारणों के सवाल पर खंडेलवाल ने कहा कि उनकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। उनकी सुसाइड की खबर से हर कोई हैरान है। उनके इस दुनिया से चले जाने का यकीन नहीं हो रहा है। गत बुधवार को उन्होंने नामांकन सभा में शिरकत की थी और आज अचानक उनकी मौत की खबर से हम सभी आहत हुए हैं। 










संबंधित समाचार