कोटा में नहीं थम रहे आत्महत्या के मामले, जानिये एक और छात्र से जुड़ा ये दर्दनाक मामला
राजस्थान के कोटा में जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) की तैयारी कर रहे छात्र के कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उसके पिता ने मामले में गड़बड़ी का संदेह जताया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोटा: राजस्थान के कोटा में जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) की तैयारी कर रहे छात्र ने शुक्रवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना के एक दिन बाद छात्र के पिता ने शनिवार को इसमें गड़बड़ी का संदेह जताते हुए इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विज्ञान नगर पुलिस थाने के प्रभारी सतीश चंद चौधरी ने कहा कि कोटा सिटी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शनिवार दोपहर अभिषेक का शव उसके परिवार को सौंप दिया। एसएचओ ने कहा कि मामले की जांच के लिए सीआरपीसी की धारा 174 (पूछताछ और आत्महत्या पर रिपोर्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: कोटा में एक और छात्र ने की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में तेल संकट और पेट्रोल पम्प संचालकों की हड़ताल पर जानिये ये बड़ा अपडेट
शवगृह में पहुंचने के बाद किशोर के पिता अपने बेटे का शव देखकर बेहोश हो गए और कुछ देर बाद उन्हें होश आया।प्रदीप ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि उनके बेटे की आत्महत्या से मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि अभिषेक एक साल से अधिक समय से कोटा में था और एक अच्छा छात्र था।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: कोटा में छात्र ने फसल की गुणवत्ता का आकलन करने में मदद के लिए बनाया AI रोबोट
किशोर के पिता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की मौत संदिग्ध लगी क्योंकि उसका मोबाइल फोन फॉर्मेट हो गया था और उसमें सिम कार्ड नहीं था।
''पापा, मेरे से जेईई नहीं हो पाएगा। क्षमा करियेगा, मैं जा रहा हूं।''....यह अंतिम शब्द कोटा में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभिषेक मंडल (16) के थे, जो उसने संभवत: जहर खाकर आत्महत्या करने से पहले पहले अपने पिता से कहे थे।