Rajasthan: राजस्थान में तेल संकट और पेट्रोल पम्प संचालकों की हड़ताल पर जानिये ये बड़ा अपडेट

राजस्थान समेत जनपद के लोगों को अगले कुछ दिनों तक पेट्रोल-डीजल की समस्या से जूझना पड़ सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 March 2024, 3:15 PM IST
google-preferred

भीलवाड़ा: राजस्थान समेत जनपद के लोगों को अगले कुछ दिनों तक पेट्रोल-डीजल की समस्या से जूझना पड़ सकता है। शनिवार रात 12 बजे के बाद प्रदेश भर के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वैट में कटौती और कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर पेट्रोल पंप संचालकों में सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है और शनिवार रात 12 बजे से 12 मार्च तक प्रदेशभर में पेट्रोल पंप बद कर हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 10 मार्च से गहरा सकता है पेट्रोल-डीजल का संकट, जानिये ये बड़ी वजह

डीजल पंप संचालकों ने कहा कि वे 10 मार्च से हड़ताल पर रहेंग। इस दौरान 11 मार्च को जयपुर में सचिवालय का घेराव भी किया जाएगा।

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने कहा- राजस्थान में बढ़े हुए वेट की वजह से पेट्रोल पंप संचालकों को लगातार घाटा हो रहा है।

Published : 
  • 9 March 2024, 3:15 PM IST

Related News

No related posts found.