राजस्थान में 10 मार्च से गहरा सकता है पेट्रोल-डीजल का संकट, जानिये ये बड़ी वजह
राजस्थान के लोगों को 10 मार्च से पेट्रोल-डीजल की समस्या से जूझना पड़ सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
राजस्थान: राजस्थान के लोगों को 10 मार्च से पेट्रोल-डीजल की समस्या से जूझना पड़ सकता है। पेट्रोल पंप संचालक 10 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं।
दरअसल राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (Vat) में कटौती की मांग को लेकर पेट्रों पंप संचालक हड़ताल पर जा सकते हैं। उन्होंने सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान में पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन का कहना है कि वैट में कटौती नहीं की जा रही है और साथ ही डीलर्स के कमीशन में भी बढ़ोतरी नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें |
आरएसएस की विचारधारा वाले कुछ चिकित्सक हड़ताल के लिए उकसाते हैं: गहलोत का आरोप
पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि हम कई दिनों से सरकार को वैट कम करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।