Rajasthan News: जानिये जयपुर के बाल सुधार गृह से कैसे फरार हुए 20 बच्चे, पुलिस-प्रशासन में हड़कंप

डीएन ब्यूरो

सेठी कॉलोनी स्थित बाल (किशोर) सम्प्रेक्षण गृह से बीस बच्चे दीवार में छेद करके फरार हो गये।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बच्चे भाग गये सम्प्रेक्षण गृह से
बच्चे भाग गये सम्प्रेक्षण गृह से


जयपुर: बाल सुधार गृह से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां के सेठी कॉलोनी स्थित बाल (किशोर) सम्प्रेक्षण गृह से बीस बच्चे दीवार में छेद करके फरार हो गये। मंगलवार को हुई इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। फरार बच्चों की तलाश जारी है।

घटना के बाद बाल सुधार गृह के कर्मचारियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। 

यह भी पढ़ें: Paper Leak Case: राजस्थान में पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, जानिये अब तक कितने हुए गिरफ्तार

यह भी पढ़ें | Hanumangarh: राजस्थान के बाल सुधार गृह से चार बच्चे फरार, सिक्योरिटी गार्ड की आंखों में झोंका मिर्च पाउडर

सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

बाल सुधार गृह से फरार बच्चों की तलाश के लिए पुलिस ने अलग अलग टीमों का गठन कर दिया है। देर रात दो बच्चों को पकड़ लिया गया, जबकि 18 की तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही थी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान की महिलाओं को सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा, 8 मार्च को मिलेंगी ये सुविधाएं

यह भी पढ़ें | Crime in Rajasthan: आमेर में नग्न अवस्था में मिला नौ साल की बच्ची शव, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस द्वारा बस अड्डा, रेल्वे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर बच्चों की तलाश कर रही है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है ताकि वह किस दिशा में भागे है।










संबंधित समाचार