महराजगंज: फरेंदा के नायब तहसीलदार शत्रुधन राय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर जानिये क्या बोल रहे लोग

महराजगंज जनपद में फरेंदा तहसील के नायब तहसीलदार शत्रुधन राय की शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये नायब तहसीलदार की मौत पर जानिये क्या बोल रहे लोग

Updated : 16 June 2023, 4:32 PM IST
google-preferred

महराजगंज: फरेंदा तहसील के नायब तहसीलदार शत्रुधन राय की शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वे फरेंदा स्थित अपने सरकारी आवास पर मृत मिले। नायब तहसीलदार की मौत की सूचना पर जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिला प्रशासन ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि शत्रुधन राय की मौत हृदयाघात के कारण हुई। 

नायब तहसीलदार की मौत को फरेंदा के लोगों के साथ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अधिवक्ता सरोज नारायण मिश्र, अधिवक्ता अखिलेश कुमार यादव, अधिवक्ता राजेश अग्रहरि, कर्मचारी रामकिशुन और राजू आदि ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत की। 

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में संलग्न वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्थानीय लोग और गणमान्य शत्रुधन राय की मौत पर कैसे अफसोस जता रहे हैं। 

नायब तहसीलदार के आकस्मिक निधन से पूरे प्रशासनिक महकमे समेत उनके घर-परिवार में शोक की लहर है। 

शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे जब उनका दरवाजा नहीं खुला तो कर्मचारियों ने आवाज लगाई। दरवाजा तोड़कर जब लोग अंदर गए तो उनका शव कुर्सी पर पड़ा मिला। कर्मचारियों ने आनन-फानन घटना की सूचना तहसीलदार रामानुज त्रिपाठी को दिया। कुछ देर बाद एडीएम पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम मुकेश कुमार सिंह सहित अनेक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के धसका गांव निवासी शत्रुघ्न राय धानी सर्किल क्षेत्र में नायब तहसीलदार थे। जुलाई 2022 में वे यहां आये थे।

उनके परिजन नायब तहसीलदार के शव को लेकर उनके पैतृक गांव के लिए रवाना हो गये है। 

Published : 
  • 16 June 2023, 4:32 PM IST

Related News

No related posts found.