एमएलसी चुनाव प्रचार को तेज करने महराजगंज पहुंचे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- सपा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है जनता

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने जा रहे विधान परिषद के चुनाव प्रचार को गति देने के मकसद से गुरुवार को सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य महराजगंज जिले में पहुंचे। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंज: भाजपा सरकार में हर कोई परेशान है। न तो गरीबों को न्याय मिल रहा है और न ही बेरोजगारों को रोजगार ही मिल रहा है। यह कहना है उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य का।

गुरुवार को वे महराजगंज जिले के दौरे पर थे। पार्टी कार्यालय पर उन्होंने विधान परिषद के पूर्व सभापति और सपा के वरिष्ठ नेता डा. राजेश यादव के साथ मिलकर जिले में चल रहे गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की तैयारियों की समीक्षा की। पार्टी नेतृत्व ने इन तीनों नेताओं को जिले का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।

सपा कार्यालय में स्वामी प्रसाद मौर्य, गणेश शंकर पांडेय और सुशील कुमार टिबड़ेवाल

पार्टी कार्यालय पहुंचने पर मौर्य का जिले के नेताओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

पार्टी कार्यालय में मौजूद नेतागण 

इसके बाद पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा के आम चुनावों में समाजवादी पार्टी की ओर जनता की निगाहें टिकी हुई हैं। किसान, छात्र हर कोई भाजपा के शासनकाल में त्रस्त हो गया है। किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है। गन्ना किसानों के खेत में गन्ना की फसल खड़ी है, लेकिन उन्हें पूछने वाला कोई नही है। भाजपा से जनता पूरी तरह से उब चुकी है। 

फरेन्दा में सैयद अरशद के आवास पर मौर्य

इससे पहले फरेन्दा में सपा के वरिष्ठ नेता सैयद अरशद के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में डाइनामाइट न्यूज़ से वार्ता करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा के कुशासन से पूरा देश व प्रदेश त्राहि-त्राहि कर रहा है। उससे निजात दिलाने के लिए हम एक-एक सीट जीतने के लिए लड़ रहे हैं। हमें विश्वास है कि गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक चुनाव में समाजवादी पार्टी बड़ी जीत दर्ज करेगी। भाजपा के खिलाफ जिस तरह से जनाक्रोश बढ़ रहा है। हमें उम्मीद है कि भाजपा को हम 2024 में उखाड़ फेकेंगे। भाजपा के लिए लोकसभा का आम चुनाव उनके विदाई का समय है।

इस दौरान पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी करुणा कांत मौर्य भी मौजूद रहे। उन्होंने अपील की कि मतदाताओं के पास कार्यकर्ता पहुंच सघन जनसंपर्क करें ताकि पार्टी की बड़ी जीत हो सके। 

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का स्वागत उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और 317 सिसवा विधानसभा से सपा के प्रत्याशी रहे सुशील कुमार टिबड़ेवाल, निवर्तमान जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन, जिला महासचिव दीपू यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव, रामलाल यादव, सिसवा विधानसभा के निवर्तमान अध्यक्ष विद्यासागर यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष महातम यादव, राकेश कुमार उर्फ रिंकू, कैलाश प्रजापति, प्रमोद शर्मा, प्रवीण सिंह, विनोद गुप्ता, आमिर खान प्रमुख रुप से मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार