कुशीनगर में बाढ़ का कहर, घरो में घुसा पानी, किसानों की हजारों एकड़ फसले भी डूबी

कुशीनगर जिले के कप्तानगंज तहसील से होकर गुजरने वाली मवन-नाले का बांध भड्सर गाँव के पास क्षतिग्रस्त हो गयी। जिससे किसानों की हजारों एकड़ फसल पानी मे डूब गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2024, 8:26 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: जिले के कप्तानगंज तहसील से होकर गुजरने वाली मवन-नाले का बांध भड्सर गाँव के पास क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे किसानों की हजारों एकड़ फसल पानी मे डूब गई है। मवन नाले का पानी अब गाँव तक पहुंच गया जिसमें हजारों परिवार प्रभावित हो गये। 

ग्रामीणो की माने तो पिछले दो दिनों से ही बांध टूट रहा था लेकिन अबतक प्रसासन बेखबर रहा। इलाके को डूबने के बाद जिलाधिकारी उमेश मिश्रा प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुच राहत और बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुशीनगर में जिमेदारो द्वारा मवन नाले के बन्धो की अनदेखी का खामियाजा आज ग्रामीणों के लिए आफत बनी हुई है। कप्तानगंज तहसील से होकर गुजरने वाले मवन नाले का मुख्य काम बरसात का पानी निकाल इलाके को बाढ़ से बचाना है। लेकिन जिम्मेदारो द्वारा इसपर ध्यान न देना अब गांव वालो के लिए आफत बनी गया। 

भड्सर खास निवासी राजू ने बताया की मवन नाल की साफ सफाई आज से लगभग 5 से 6 साल पहले हुई थी। जिसके बाद किसी ने नही कराया यही कारण हैं कि मवन नाला भर चुका है उसके बांघ भी कमजोर हो गया जिस कारण गांव में ये हलात हैं। 

मौक पर पहुंचे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा

इलाके को डूबने के बाद जिलाधिकारी उमेश मिश्रा प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुच राहत और बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

Published :