गोरखपुर-दिल्ली के बीच पहली AC स्लीपर बस का संचालन शुरू, जानिये सफर का समय, रूट और किराया

गोरखपुर समेत पूर्वांचल वासियों को बड़ा तोहफा मिल गया है। गोरखपुर से दिल्ली के बीच परिवहन निगम की पहली वातानुकूलित स्लीपर बस का संचालन शुरू हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 April 2023, 1:23 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में रहने व काम करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिये बड़ी सौगात मिली है। उत्तर परिवहन निगम (रोडवेज) ने गोरखपुर से दिल्ली के बीच अपनी पहली एसी स्लीपर बस का संचालन शुरू कर दिया है। दिल्ली-गोरखपुर के बीच सीधी और एसी बस के शुरू होना कई लोगों के लिये बड़ी राहत की खबर है। 

यूपी परिवहन निगम ने 30 सीटों वाली इस अत्याधुनिक बस का संचालन बीती गुरुवार की रात से शुरू कर दिया है। यह बस लखनऊ के रास्ते प्रतिदिन एक फेरा में चलाई जाएगी। इस बस से यात्रा के इच्छुक लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन अर्थात सीधे बस अड्डों के काउंटरों से भी टिकटों की बुकिंग कर सकेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह बस गोरखपुर से दिल्ली का सफर 14 घंटे में पूरा करेगी। यह बस प्रतिदिन गोरखपुर बस स्टेशन से रात नौ बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10 से 11 बजे के बीच दिल्ली पहुंचेगी। 

दिल्ली से गोरखपुर जाने वाले लोगों के लिये बता दें यह बस रात 9 बजे दिल्ली से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 10 से 11 बजे के बीच गोरखपुर पहुंचेगी।

जानकारी के मुताबिक परिवहन निगम ने इस बस से यात्रा करने वालों के लिये प्रति यात्री 2450 रुपये किराया निर्धारित किया है।

Published :