

मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र ग्राम कचन पुर में बुधवार देर शाम के दौरान उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: जनपद के करहल थाना क्षेत्र ग्राम कचन पुर में बुधवार देर शाम के दौरान उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब होली मिलन समारोह के बाद गांव में घुसकर नकाब पोश एक दर्जन गुंडों ने लोगों के साथ राइफलों की बटों से मार पीट करना शुरू कर दिया। गांव में चीख पुकार मच गई लोग बचाव के लिए प्रधान की तरफ भागे तो दबंगो ने प्रधान के आवास को घेर कर फायरिंग करना शुरू कर दी जिसमें प्रधान सहित तीन लोग के गोली लगने से घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना को अंजाम देकर दबंग हमलावर भाग जाने में सफल हो गए, जानकारी पुलिस को दी गई लेकिन मौके पर समय से पुलिस नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने रोड जाम कर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर घटना के पीछे दूसरी ग्रामपंचायत में वोट बनवाना भी बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत मानिकपुर के रहने वाले आशीष उर्फ बिट्टा ने ग्राम पंचायत नाकऊ में अपना वोट बनवा लिया था जिसका विरोध प्रधान प्रदीप यादव ने करते हुए एसडीएम करहल से लिखित रूप में शिकायत की थी जिससे आशीष और प्रधान में कहा सुनी हो गई थी और आशीष ने प्रधान को 3 दिन पूर्व जान से मारने की धमकी भी दी थी।
होली मिलन समारोह के बाद देर शाम मानिकपुर निवासी आशीष उर्फ बिट्टा अपने एक दर्जन से अधिक गुंडों ने मिलकर प्रधान के आवास के बाहर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। गोलियां प्रधान के गेट से टकराई। वही प्रधान प्रदीप यादव उमेश चंद्र और योगेश और रिंकू के गोली लगने से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर आरोपी भागने में सफल हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीएम के सामने रोड जाम कर दिया। ग्रामीणों ने एसडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाए।
बताया जाता है कि दहशत फैलाने वाले आशीष उर्फ बिट्टा एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो संरक्षण में रहकर गुंडा गर्दी करता है जिसे पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है अन्य साथियों की तलाश जारी है।